भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा कस्बे में कलिजंरीगेट के बाहर स्थित तेल फैक्ट्री (Oil Factory) व गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग (Massive Fire) लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। करीब छह बजे लगी आग की लपटें कस्बे में एक किलोमीटर दूर तक दिख रही थीं।
समाचार दिए जाने तक मौके पर तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर नियंत्रण की कोशिशें जारी थीं।
कलिजंरीगेट के बाहर आबादी क्षेत्र में मुकेश कुमार लढ़ा की तेल फैक्ट्री व गोदाम स्थित है। इसमें अचानक लगी आग से निकली लपटों को देखकर लोग सकते में आ गए। पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की मदद से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। बाद में आगूंचा माइंस व भीलवाड़ा से भी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं।
तुराबनगर मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
इनके साथ पानी के आधा दर्जन टैंकर भी आग बुझाने में लगे हुए थे। गोदाम का दरवाजा बंद होने के कारण जेसीबी मशीन से एक तरफ की दीवार को भी तोड़ा गया। मौके पर तहसीलदार नारायणलाल जीनगर, थाना प्रभारी घनश्यामसिंह देवड़ा सहित पालिका के पार्षद गण मौजूद थे।
होटल सी प्रिंसेस में लगी भीषण आग, दमकल कि गाडियां मौके पर
बताया गया है कि सोमवार को ही तेल-पदार्थ वाला एक बड़ा कंटेनर यहां पर खाली कराया गया था। आशंका है कि आग से लाखों का नुकसान हो सकता है।