नई दिल्ली। राजधानी के नरेला में आग (fire ) लगने की एक और घटना हो गई है। नरेला में प्लास्टिक की फैक्ट्री (Plastic Factory) में आग (fire ) लग गई है। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग (fire ) बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग काफी भीषण बताई जा रही है। इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के फंसे हो सकते हैं। लिहाजा मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं।
मुंडका अग्निकांड: भीषण आग में कंपनी के मालिक के पिता की भी झुलसकर मौत
नरेला में आग लगने से ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मुंडका के मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि कई लोग लापता बताए जा रहा हैं। ये हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों की डेड बॉडी की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था।