गाजियाबाद। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी (Plywood factory) में मंगलवार को आग (Massive Fire) लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को आग पर काबू में कई घंटे का समय लगा। आग में लाखों का नुकसान हुआ है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सी 156 बुलन्दशहर औद्योगिक क्षेत्र में अम्बा प्लाईवुड फैक्टरी में सामान्यरूप से कम चल रहा था। उस समय फैक्टरी में 30 से ज्यादा लोग कार्य कर रहे थे, तभी अचानक फैक्टरी में आग लग गयी।
पहले तो लोगों ने आग पर खुद ही काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार बढ़ती गयी। इसकी सूचना अग्निशमन को दी गयी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर भेजी गई तथा आग को बुझाने की कोशिश शुरू हो गयी। इसके बाद साहिबाबाद व कौशाम्बी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कोई भी जनहानि नहीं हो सकी है।