Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

fire

जम्मू। शहर के बाहरी इलाके सतवारी में स्थित पुलिस स्टेशन (Satwari Police Station)की इमारत के पीछे बने ज़ब्त वाहनों की पार्किंग में रविवार सुबह अचानक आग (Fire) लग गई। इस आगजनी की घटना में 3 से 4 दो पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है। वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई और उन्होंने तुरन्त आग पर काबू पा लिया।

पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगने का अनुमान है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। गनीमत रही कि पुलिस स्टेशन में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। इस वजह से कोई भी इस घटना में हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये आग रविवार की आधी रात को करीब 2 बजे लगी। जैसे ही आग लगी देखते ही देखते फैलती चली गई, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग आनन-फानन में किसी तरह थाने से बाहर निकले। हालांकि पुलिस स्टेशन में मौजूद कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, जिन्हें या तो जब्त किया गया था या फिर हिरासत में लिया गया था।

बेटा न होने पर पति बना हैवान, बेरहमी से पीटकर पत्नी को किया मरणासन्न

घटना की जांच शुरू

घटना के दौरान फायर टेंडर को तुरंत मौके पर सूचना दी गई। जिसके बाद 30-40 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आग किस वजह से लगी, इसका पता लगाने के लिए गहनता से जांच की जाएगी।

Exit mobile version