पीगाजियाबाद के साहिबाबाद थाने के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित पंजाब नेशनल बैंक की चिकम्बरपुर शाखा में शनिवार अचानक आग लग गई। देखते-ही -देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया अग्निशमन की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन फिर भी बैंक में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
राजेंद्र नगर सेक्टर 05 के व्यवसायिक खंड में पंजाब नेशनल बैंक की चिकम्बरपुर शाखा है। इस बैंक शाखा में शनिवार की सुबह लोगों ने धुआं उठते देखा और पुलिस तथा दमकल विभाग को सूचना दी।
काबुल एयरपोर्ट एंट्री गेट के पास फायरिंग, छोड़े गए आंसू गैस के गोले
समय पर स्थानीय लोगों की सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया और 01 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। शनिवार के कारण आज बैंक बंद था, इसलिए उन्हें बैंक का ताला तोड़कर बैंक परिसर में प्रवेश किया और आग पर काबू पाया।
लेकिन बैंक में धुंए के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल पेश आई, क्योंकि बैंक के अंदर से धुंए की निकासी का कोई रास्ता नहीं था।