आगरा के मदिया कटरा स्थित एक साड़ी शोरूम में आग लगने से लाखों रूपये का सामान जलकर ख़ाक हो गया। क्षेत्र में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के मदिया कटरा क्षेत्र में श्यामलाल बैकुंठ नाथ नाम से एक साड़ी शोरूम है। इस शोरूम में गुरुवार की भोर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची हरीपर्वत थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को फ़ौरन बुलाकर आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस भीषण आग में लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया है।
सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी ढेर, एक जवान घायल
पुलिस द्वारा अभी घटना की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ प्रथम दृष्टया मामला शार्ट सर्किट का लग रहा है।