Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किक मारते ही स्कूटी बनी आग का गोला, इस वजह से हुआ हादसा

massive fire in scooty

massive fire in scooty

वाराणसी। जनपद के नीची बाग क्षेत्र में बुधवार की दोपहर पेट्रोल ओवरफ्लो (Overflow of Petrol) होने के कारण एक स्कूटी (scooty) में आग (massive fire) लग गई। आग इतनी विकराल हो गई थी कि उसे बुझाने के लिए चौक थाने की पुलिस को फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। इस दौरान क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा। स्कूटी में लगी आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। वहीं, आग लगने के कारण मौके पर जुटी तमाशबीनों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पांडेयपुर निवासी अंचल प्रकाश पाठक हिंदू सेवा सदन अस्पताल में नेत्र परीक्षक हैं। किसी काम से वह नीचीबाग क्षेत्र में जा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी स्कूटी बंद हो गई। काफी प्रयास के बाद भी स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई तो वह समीप की गली में स्थित एक मैकेनिक के पास गए। मैकेनिक ने बताया कि पेट्रोल ओवरफ्लो होने के कारण स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही है। इसके बाद मैकेनिक ने समस्या को ठीक किया और स्टार्ट करने के लिए जैसे ही किक मारा तो स्कूटी में आग लग गई।

केनरा बैंक के ब्रांच में लगी भीषण आग, खाता धारकों के जले रिकॉर्ड

मैकेनिक और अंचल प्रकाश जब तक स्कूटी में लगी आग को काबू करने का प्रयास करते तब तक लपटें विकराल रूप धर चुकी थीं। आनन-फानन आग लगने की सूचना चौक थाने की पुलिस को दी गई। इसके साथ ही जहां आग लगी थी उसके आसपास के दुकानदार अपनी दुकान से दूर हो गए।

इंस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में आए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी। उधर, घटना से अवाक अंचल प्रकाश को पुलिस और स्थानीय लोगों ने ढांढस बंधाया। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि स्कूटी के अलावा अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Exit mobile version