Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह मजदूर लापता, लाखों का सामान जलकर खाक

fire in shoe factory

fire in shoe factory

देश की राजधानी दिल्‍ली के उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। जबकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और ऑपरेशन जारी है।

वैसे अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। वहीं, फैक्‍ट्री मालिक के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद से छह मजदूरों कोई अता पता नहीं चल रहा है।

दिल्‍ली के पीरागढ़ी के नजदीक उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में आग लगने की ये घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। कुछ देर बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद से लगातार आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है। जबकि इस दौरान आग की लपटों के साथ ही काला धुआं भी उठता दिख रहा है। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है।

‘योग से सहयोग तक ‘का ये मंत्र मानवता तो सशक्त करेगा : मोदी

इस बीच मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि आग लगने की वजह से फैक्‍ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। इसके अलावा फैक्‍ट्री का मालिक छह मजदूरों के लापता होने के अलावा अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं है।

Exit mobile version