Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्पेयर पार्ट की दुकान में लगी भीषण आग, 70 लाख सामान जलकर खाक

massive fire

सहारनपुर। जिले में शुक्रवार देर रात एक स्पेयर पार्ट की बंद दुकान में आग (Massive Fire) लग गई। आसपास धुएं का गुबार बन गया। दुकान में आग लगी देख लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। करीब आधे घंटे बाद पहुंची दमकल विभाग ने आग बुझाने का प्रयास किया। दुकान बंद होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल विभाग की टीम ने शटर तोड़कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घंटाघर से करीब 100 मीटर पहले स्पेयर पार्ट्स की मार्केट है। जिसमें बब्बी सरदार की मोपड हाउस के नाम से दुकान है। शुक्रवार की देर रात करीब 9.15 बजे दुकान से धुंआ निकलना शुरू हुआ। धुंआ देखकर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई। बंद दुकान में आग भी धधक रही थी। बाहर धुंए का गुबार बना हुआ था। लोगों ने दुकान के मालिक को फोन पर सूचना दी।

आग की सूचना लोगों ने लगातार दमकल विभाग को फोन पर दी। दमकल विभाग की टीम करीब आधा घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। फायर मैन ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

इसके बाद दुकान के शटर को खोलने का प्रयास किया, लेकिन शटर नहीं खुला। फायरमैन ने ताला तोड़कर छोटा शटर आधा खोला। जिसके बाद पाइप के माध्यम से दुकान में पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

देश का विदेशी मु्द्रा भंडार घटकर 550.871 अरब डॉलर पर पहुंचा

आग की सूचना के बाद आसपास मार्केट के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। उनकी दुकानों के अंदर से भी धुंआ आ रहा था। करीब आधा दर्जन दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर खोल दिए। जिससे उनकी दुकान को कोई नुकसान न हो सके। धुंआ बाहर निकल सके। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सकता है। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।

Exit mobile version