Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑयल डिपो में खड़े टैंकर में लगी भीषण आग, 7 लोग झुलसे

fire

fire

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के बकानिया स्थित बीपीसीएल डिपो में फिलिंग पॉइंट पर खड़े टैंकर में फ्यूल रिफिलिंग करते समय जबरदस्त धमाका हो गया। धमाके से आग का एक बड़ा गोला (Massive Fire) बना जिसकी चपेट में आकर 7 लोग झुलस गए।

इनमें से ज्यादातर आसपास खड़े टैंकरों के ड्राइवर और कंडक्टर हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

खजूरी पुलिस के मुताबिक, हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ जब एक टैंकर में रिफिलिंग हो रही थी। इसी दौरान टैंकर के एक हिस्से में धमाके के साथ आग की लपटें (Massive Fire)  उठने लगीं। धमाके में वहीं खड़े टैंकर के 6 ड्राइवर और कंडक्टर झुलस गए जबकि डिपो का एक कर्मचारी भी घायल हो गया।

बस-ट्रेलर की टक्कर में 15 लोगों की मौत, CM शिवराज ने मुख्यमंत्री योगी से की बात

हालांकि आग और ज्यादा फैलती, उससे पहले ही आग पर चंद मिनटों में काबू पा लिया गया। नहीं तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। जिस डिपो में हादसा हुआ, उसके सामने ही रोड की दूसरी तरफ एक निजी कंपनी का ऑइल डिपो भी मौजूद है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर हादसे की वजह जानने में जुटी हुई है।

Exit mobile version