राजस्थान में धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में लाठखेड़ा हनुमान मंदिर के पास आज शाम सड़क पर रखे चंबल लिफ्ट परियोजना के पाइपों में भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
अचानक लगी आग के बाद पाइपो में हो रहे धमाको से क्षेत्र में भय बना हुआ है। पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंच कर यातायात को दूसरे रास्ते से निकाला गया। चार दकमलों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास पानी की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। कंपनी की ओर से चंबल लिफ्ट परियोजना के लिए लगाए जाने वाले प्लास्टिक के पाइप सड़क किनारे रखे हुए थे। पाइपों में अचानक आग लगने से धमाका हो गया।
RNESL ने 1,100 करोड़ में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 फीसदी हिस्सेदारी ली
आग लगने के दो घंटे बाद भी दमकल आग पर काबू नहीं पा सकी है। समाचार लिखे जाने तक दमकलों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि धौलपुर चंबल से लेकर राजाखेड़ा तक पानी की पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। कई जगह टूट-फूट होने की वजह से पाइपों को बदलने का काम भी किया जाता है। जिसको लेकर कंपनी के पाइप स्टॉक में रखे जाते हैं।
जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने बताया कि जिन पाइपों में आग लगी है, वह पाइप लिफ्ट परियोजना में लगाए जाने थे। जिनकी अनुमानित लागत चार से पांच करोड़ में आंकी जा रही है।