Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियों ने पाया काबू

fire

fire

गाजियाबाद। में शनिवार देर रात दो फैक्ट्रियों (Factories) में भीषण आग (Masive Fire) लग गई। बुलंदशहर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में साबुन और केमिकल की फैक्ट्रियों में रखे केमिकल से भरे ड्रम हवा में उड़कर तेज धमाके के साथ फटते रहे। दूर तक लपटें देखी गईं।

तीन जिलों से मंगाई गईं दमकल की करीब 35 गाड़ियों ने 6 घंटे में आग पर काबू पाया। फिलहाल नुकसान कितना हुआ और आग (Fire)  कैसे लगी, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हमें रात करीब 12 बजे बुलंदशहर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर 17 और 18 में आग लगने की सूचना मिली। आग विकराल थी, इसलिए तत्काल गाजियाबाद समेत हापुड़ और नोएडा के फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगवानी शुरू की गईं।

गफ्फार मार्केट के जूता बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर

फायर फाइटर्स आग को सिर्फ एक तरफ से बुझा पा रहे थे। उसकी वजह यह थी कि दोनों फैक्ट्रियों के बराबर में अन्य फैक्ट्रियां थीं। इसलिए उन्हें भी आग की चपेट में आने से रोकना एक बड़ा टास्क था। CFO ने बताया कि इन दो फैक्ट्रियों के अलावा आग का फैलाव नहीं हो पाया। न ही इसमें कोई जनहानि हुई है।

Exit mobile version