Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा, शुक्रवार को जरूर करें ये काम

Maa Lakshmi

Maa Lakshmi

आज शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की पूजा करने से सुख, धन, संपत्ति, वैभव आदि में वृद्धि होती है. जिन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है, उनको कभी किसी आर्थिक संकट, दरिद्रता, असफलता आदि का सामना नहीं करना पड़ता है.

हालांकि माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) चंचला हैं. वह एक जगह स्थिर नहीं रहती हैं, इसलिए किसी के पास कुछ समय तक धन रहता है, तो कुछ समय बाद खर्च हो जाता है. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने उपायों के बारे में.

माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को प्रसन्न करने के उपाय

  1. शुक्रवार की सुबह स्नान आदि के बाद आपको गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. उसके बाद माता लक्ष्मी की पूजा कमल के फूल या लाल गुलाब से करें. पूजा के समय श्री सूक्त का पाठ करें. ऐसा करने से आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी.
  2. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का ध्यान करके आप कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. यह पाठ अपार धन की प्राप्ति के लिए किया जाता है.
  3. यदि आप चाहते हैं कि आपका अर्जित किया गया धन स्थिर रहे, तो माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा करें.
  4. शुक्रवार को आप किसी माता लक्ष्मी के मंदिर में जाएं और उनको कमल, सफेद मिठाई या खीर, शंख, बताशा, मखाना, कौड़ी आदि अर्पित करें. ये उनकी प्रिय वस्तुएं हैं.
  5. धन के साथ ही आप संतान की भी चाह र​खते हैं, तो आपको माता गजलक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको संतान, धन और सं​पत्ति प्राप्त होगी.
  6. आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, तो आप अपने पूजा स्थान पर श्रीयंत्र की स्थापना करें और नियमित उसकी पूजा करें. आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आर्थिक संकट दूर होगा.
  7. यदि आपको अपने घर में माता लक्ष्मी का वास चाहिए, तो पूजा घर या स्थान पर सोम-पुष्य योग में दक्षिणावर्ती शंख स्थापित करें. ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होगी और आप पर माता लक्ष्मी तथा भगवान विष्णु की कृपा होगी.
Exit mobile version