Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माता वैष्णो देवी की यात्रा फिर स्थगित, श्रद्धालुओं में छाई मायूसी

Vaishno Devi

Vaishno Devi

श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के भक्तों को मायूस कर देने वाली एक खबर आई है। आज की यात्रा एक बार फिर अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रात करीब आठ बजे यात्रा स्थगित करने की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी। यात्रा को स्थगित करने की प्रमुख वजह मौसम, भवन और रास्तों में हो रही लगातार बारिश बताई जा रही है।

श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जय माता दी। लगातार बारिश के कारण 14 सितंबर से शुरू होने वाली वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित की गई है। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वो कृपया आधिकारिक संचार माध्यमों के माध्यम से अपडेट लेते रहें।’

मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) भवन परिसर के साथ ही सभी रास्तों और कटरा में देर शाम को बरसात हुई। इसके बाद श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड ने एक बार फिर ये फैसला किया कि यात्रा स्थगित की जाएगी। श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर स्थगित होने से कटरा में उन भक्तों में मायूसी नजर आई जो माता की यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल भक्तों को इंतजार करना पड़ेगा।

मौसम सुधरेगा तो यात्रा होगी सुचारू

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार, आने वाले सोमवार या फिर कुछ दिनों में मौसम सुधरता दिखाई देगा तो माता वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर सुचारू कर दी जाएगी। श्राइन बोर्ड यात्रा एक बार फिर सुचारू करने को लेकर सभी तरह की तैयारीयां कर चुका है, लेकिन मौसम इसमें बाधा खड़ी कर रहा है। मौसम के हालातों को देखकर ही यात्रा सुचारू की जाएगी। ये बात पहले ही श्राइन बोर्ड साफ कर चुका है।

Exit mobile version