हमीरपुर। इलाज के आभाव में मरीज के मरने की घटना हमीरपुर जिले में सामने आई है। मंगलवार को ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब बिना चिकित्सक चल रहे पीएचसी में एक प्रसूता की हालत खराब हो गई। उसे रेफर किया गया जिसके चलते उसकी इलाज के आभाव में मौत (Death) हो गई।
सिसोलर थाना क्षेत्र के टोलामाफ निवासी जीतेंद्र की (24) वर्षीय पत्नी मंजिला को जब प्रसव पीड़ा हुई। उसे परिजनों द्वारा सिसोलर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया, लेकिन तभी उसकी हालत खराब होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जिसके बाद प्रसूता की मौत हो गई।
मृतका के जेठ पप्पू ने आरोप लगाते हुए बताया कि अगर अस्पताल में डाक्टर होते तो मृतका की जान बच सकती थी।
बताते चलें कि, सिसोलर, करहय्या और भमई पीएचसी में चिकत्सकों की तैनाती के बाद भी चिकित्सक अस्पताल नहीं जाते हैं। बीतें कुछ समय पहले भी सिसोलर पीएसी में ऐसा मामला सामने आया था जिसकी जांच अभी चल रही है।