Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मथुरा : भाजपा विधायक पूरन प्रकाश समेत परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव  

भाजपा विधायक पूरन प्रकाश

भाजपा विधायक पूरन प्रकाश

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के बल्देव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश और उनका परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है।

विधायक ने बताया कि वे और उनकी पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पा प्रकाश तथा परिवार के दो अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं । उनका ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित हो गया है। हाल में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर अपने क्षेत्र बल्देव में चार स्थानों में सफाई अभियान में चार घंटे से अधिक समय तक शामिल हुये थे ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ एमपी में गरजेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस का करेंगे प्रचार

यद्यपि उन्होंने पूरी सावधानी बरती थी लेकिन अभियान में शामिल किसी व्यक्ति के संक्रमित होने के कारण उन्हे संक्रमण हो गया है। उन्होंने कहा कि परिवार के संक्रमित सभी सदस्य होम क्वारन्टाइन में घर के अलग अलग कमरों में रहेंगे।

रैपिड रिस्पांस टीम के इंचार्ज डा भूदेव सिंह ने विधायक और उनके परिवार के चार सदस्यों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को अपनी विशेष देखरेख में होम क्वारन्टाइन कर दिया है। आज एनएमएमयू टीम द्वारा राधिका विहार, अशोका सिटी तथा कृष्णा नगर से कुल 25 सैम्पल लिये थे जिनमें से पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उपसभापति हरिवंश ने लोकतांत्रिक परंपराओं की हत्या, 12 विपक्षी दलों का अविश्वास प्रस्ताव

उधर जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात से रविवार तक के बीच की आई रिपोर्ट में 65 संक्रमित शामिल हो जाने से कुल पाजिटिव 3591 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 77 लोग ठीक होने से अब तक ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 2629 हो गई है। पिछले 24 घंटो में दो व्यक्तियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 73 हो गई है। कुल ऐक्टिव मामले 887 हैं।

Exit mobile version