उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के हाई वे थाना क्षेत्र के एक मैरिज होम में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) उदय शंकर सिंह ने आज यहां बताया कि अलीगढ़ का एक परिवार बुधवार रात भरतपुर जा रहा था। उसकी कार खराब हो जाने के कारण रात में ही वे लोग मथुरा गोवर्धन मार्ग पर एक मैरिज होम में ठहर गये।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नई टीम का किया ऐलान, देखें पदाधिकारियों की लिस्ट
उन्होंने बताया कि परिजनो के अनुसार रात लगभग 12 बजे करीब 36 वर्षीय महिला पानी पीने को नल के पास गई तो मैरिज होम के दो चौकीदार पानी देने के बहाने उसे छत पर ले गये और उसके साथ बलात्कार किया। सुबह हाई वे थाने में घटना शिकायत दर्ज कराई गई ।
अपना दल (एस) कार्यालय के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सभी पदाधिकारी क्वारंटाइन
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।