मथुरा जिले में यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान गुरूवार सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। लोगों में मतदान को लेकर जहां उत्साह दिखाई दिया वहीं पुलिस ने उन्हें कोविड 19 के नियमों का पालन करवाया। सुबह नौ बजे तक 9.52 प्रतिशत मतदान हो चुका है जबकि मांट जोन में सबसे कम 5.5 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं नंदगांव में 21 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिले में 7893 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 13 लाख 11 हजार मतदाता करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुबह से ही मतदान केन्द्रों में चल रहे मतदान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि संवदेनशील केन्द्रों पर भारी पुलिसफोर्स तैनात है, किसी भी गड़बड़ी से निबटने के लिए प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है, सभी मतदान केन्द्रों पर अब तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का कोरोना से निधन, CM योगी ने जताया दुख
जिला प्रशासन से प्राप्त के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दो घंटे का अपडेट 9.52 प्रतिशत रहा। जिसमें फरह ब्लॉक सेक्टर 6 में 13 प्रतिशत, सेक्टर 1 से 5 तक में 9.5 प्रतिशत, सेक्टर 15 राया में 10.78 प्रतिशत, नंदगांव ब्लॉक के सेक्टर एक 21 प्रतिशत, मथुरा ब्लॉक के सेक्टर 1 में 7.5 प्रतिशत, सेक्टर 7 राया 13 प्रतिशत, वहीं ब्लॉक चौमुंहा के सभी 22 बूथों पर 16 प्रतिशत(अंतिसंवेदनशील बूथ शामिल) चौमुंहा ब्लाक 10.5 प्रतिशत, नौहझील ब्लॉक के सेक्टर तीन 15 प्रतिशत, छाता ब्लॉक सेक्टर 13.88, मांट ब्लॉक का कुल प्रतिशत 13.55 तथा गोवर्धन ब्लॉक का कुल प्रतिशत 15.92 रहा।
कुल 7922 पद पर 7893 प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद पर कुल 7922 पदों में 7893 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें से 6560 ग्राम पंचायत सदस्य, 504 ग्राम प्रधान, 813 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 10 ब्लॉक प्रमुख और 33 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 1012 ग्राम पंचायत सदस्य, 2917 बीडीसी 3647 ग्राम प्रधान तथा 317 जिला पंचायत सदस्य चुनाव मैदान में हैं।
प्रत्येक ब्लॉक में बने हैं मतगणना केंद्र
मथुरा ब्लॉक की मतगणना वृंदावन दास प्रकाशवती राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा, गोवर्धन ब्लॉक की डीएवी इंटर कॉलेज गोवर्धन, बलदेव ब्लॉक की डीएनवी कॉलेज निकट अवैरनी चौराहा, मथुरा सादाबाद मार्ग मथुरा, फरह ब्लॉक की पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज फरह, चौमुंहा ब्लॉक की सर्वोदय महाविद्यालय चौमुंहा, छाता ब्लॉक की गांधी इंटर कॉलेज छाता, नंदगांव ब्लॉक की श्रीकृष्ण चैतन्य इंटर कॉलेज नंदगांव, मांट ब्लॉक की लोकमणि शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय मांट, नौहझील ब्लॉक की एसआरबीएस इंटरनेशनल स्कूल बाजना रोड नौहझील तथा राया ब्लॉक की मतगणना नवीन उपमंडी समिति राया पर होगी।