लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आए दिन रेप की कई घटनाएं लगातार सामने आई हैं। इसी बीच मथुरा से 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
14-year-old girl allegedly gangraped in Mathura; 2 men arrested
Police says, "The girl was given a lift in a car by two men known to her who gave her an intoxicating drink and later allegedly raped her. FIR registered against 3 men of which 2 men have been arrested."
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2020
सीडीएस जनरल बिपिन रावत, बोले-एलएसी पर बदलाव मंजूर नहीं, चीन-पाक को दी कड़ी चेतावनी
पुलिस ने बताया कि लड़की को कार में दो पुरुषों ने लिफ्ट दी थी। दोनों ही व्यक्ति लड़की के जानकार थे। दोनों ने पहले उसे नशीला पेय दिया और बाद में उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मथुरा के एसपी उदय शंकर ने बताया कि 4 नवंबर को पीड़िता घर से महोली रोड जा रही थी, रास्ते में पड़ोस के 2 लोगों ने उसे कार में बैठाया। पीड़िता इन्हें पहले से जानती थी। आगे रास्ते में इन दोनों ने अपने एक और दोस्त को बैठाया।
पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर, उसका रेप किया। सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज़ कर लिया गया और तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
क्या कहती है NCRB की रिपोर्ट?
हाल ही में यूपी में रेप जुड़ी NCRB की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में सामने आने वाले रेप के 57 फीसदी मामले ऐसे होते हैं, जिसमें पीड़िता को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया गया हो। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि रेप के 37 फीसदी मामलों में बलात्कार करने वाला पीड़िता का कोई रिश्तेदार या जानने वाला ही होता है। वहीं सिर्फ 6 फीसदी रेप के आरोपी ऐसे होते हैं, जिससे पीड़िता अनजान होती है।