मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इनामी बदमाश उत्तर प्रदेश पुलिस के निशाने पर बने हुए हैं। यूपी पुलिस ऐसे शातिर अपराधियों की लिस्ट तैयार कर उनपर शिकंजा कसने में लगी हुई है।
इसी क्रम में आज नोएडा की एसटीएफ यूनिट एवं मथुरा पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में दो लाख का इनामी बदमाश अमित को ढेर कर दिया गया।
भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, यूपी से हरदीप पुरी उम्मीदवार
दरअसल नोएडा एसटीफ और मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम को हाइवे पर लूट, डकैती और दुष्कर्म को अंजाम देने वाले घुमंतू जनजातीय गैंग से नौझील क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बदमाश की पहचान अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा, बनपोई थाना, फरुखाबाद निवासी के रूप में हुई।
नोएडा एसटीएफ के एसपी आरके मिश्रा ने बताया कि अनिल के खिलाफ हाइवे पर लूट, डकैती के साथ-साथ दुष्कर्म के कई मामले मथुरा, अलीगढ़ और हरियाणा के पलवल में दर्ज हैं। उस पर दो लाख रुपये का इनाम, जिसमें से मथुरा में एक लाख, अलीगढ़ में पचास हजार और पलवल में पचास हजार, घोषित हो था।
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 7वीं बार ख़ारिज हो गई बेल की अर्जी
बता दें कि इसी साल जनवरी में अनिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर केएमपी रोड, पलवल में गाड़ी पंक्चर कर सवारियों से लूटपाट की थी। फिर 14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।