Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्मियों में ठंडक का एहसास देती है मटका कुल्फी, स्वाद ऐसा कि कम पड़ जाती है तारीफ

Matka Kulfi

Matka Kulfi

मौसम चाहे कोई सा भी हो आइसक्रीम और कुल्फी खाना हर किसी को खूब पसंद होता है। फिलहाल देश में गर्मी का मौसम है और लोग हमेशा खाने-पीने की ऐसी चीज की तलाश में रहते हैं जो उन्हें अंदर से ठंडक प्रदान करे। एक ऐसी ही लोकप्रिय डिश है मटका कुल्फी (Matka Kulfi) जो छोटे-बड़े सबको एक अलग ही सुकून देती है। इसके स्वाद के क्या कहने! हर कोई तारीफ ही करता नजर आता है। यूं तो यह बाजार में भी मिल जाती है, लेकिन आप इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। हम इस रेसिपी को बनाने की आसान विधि बताएंगे, जिससे आपको जरा भी दिक्कत नहीं आएगी।

मटका कुल्फी (Matka Kulfi) बनाने की  सामग्री

2 कप दूध
1 कप क्रीम
1 कप कंडेंस्ड मिल्क
1/2 टी स्पून इलायची पाउडर
1/4 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स
1 टेबल स्पून केसर दूध
2 मटके

मटका कुल्फी (Matka Kulfi) बनाने की विधि

– सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में दूध गरम कर लें।
– अब दूध में क्रीम और कंडेंस्ड मिल्क डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं।
– जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें केसर वाला दूध और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं।
– अब दूध के आधा रह जाने पर इसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर गैस बंद कर दें।
– इसके बाद जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए तब मिश्रण को मटकों में डालकर सिल्वर फॉयल से कवर कर दें।
– अब 7-8 घंटों के लिए इसे फ्रीजर में रख दें। आपकी मटका कुल्फी (Matka Kulfi) तैयार है।
– इसे फ्रिज से निकालकर सर्व करें।

Exit mobile version