Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मजबूत इम्युनिटी के साथ फेफड़ों के लिए भी बहुत अच्छा है मत्स्यासन

मत्स्यासन

मत्स्यासन

लाइफ़स्टाइल डेस्क। मत्स्यासन आसान इम्युनिटी मजबूत करने के साथ ही हड्डियों व मांसपेशियों जुड़ी बीमारियों के लिए रामबाण है। इसका नियमित अभ्यास हमें निरोगी बनाने में करता है मदद। यह ऐसा आसन है कि अगर इसे पानी में किया जाए तो शरीर मछली कि तरह तैरने लग जाता है, इसलिए योग में इसे मत्स्यासन कहते हैं।

करने की विधि:

फायदे:-

योगाचार्य से लें सलाह: योग का हर आसन सेहत के लिए अलग-अलग तरह के फायदे देता है लेकिन कई बार कुछ बीमारियों के कारण कुछ आसनों को करने से बचना चाहिए। इसलिए बेहतर है कि योग करने से पहले किसी योगाचार्य से सलाह जरूर ले लें। यदि आपको उच्च या निम्न रक्तचाप की समस्या है तो यह आसन न करें। माइग्रेन और कुछ दिमाग संबंधी बीमारियों के रोगियों को इससे बचना चाहिए। जिन लोगों को कमर या गर्दन में चोट है, उन्हें भी यह आसान नहीं करना चाहिए।

Exit mobile version