Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मऊ दीवार हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई आठ, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

Mau wall accident

Wall Collapsed

मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र में दीवार गिरने (Mau wall accident) की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 08 हो गई और इस मामले में नगर पंचायत घोसी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया , जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि शुक्रवार शाम कस्बा घोसी में बृजेश पुत्र हरिहर प्रसाद मद्धेशिया के घर हल्दी के रस्म मनाने जा रही महिलाओं के ऊपर रास्ते में हाते की जर्जर दीवार एकाएक गिरने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है, जिनमें 06 महिलायें एवं 02 बच्चो की मृत्यु हो गयी है।

इस प्रकरण में नगर पंचायत द्वारा घोसी कोतवाली थाने में कस्बे के ही मस्बबुर हसन व गयासुद्दीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 551/2023 में धारा 268, 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतकों में चंदा देवी पत्नी यशवंत कुमार चौरसिया निवासी मदापुर समसपुर , एनवी(03) पुत्री हर्ष राज श्रीवास्तव निवासी मडिया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ , पूनम शर्मा पत्नी विजय शर्मा (42) घोसी जनपद मऊ, माधव (04) पुत्र सतवान निवासी रेलवे स्टेशन घोसी जनपद मऊ और पूजा (35)उर्फ पारुल अग्रवाल पत्नी गोवर्धन अग्रवाल निवासिनी रानी की सराय जनपद आजमगढ़ , मीरा (40) पत्नी सुखदेव निवासिनी प्रभुनाथ गली थाना घोसी जनपद मऊ , सुशीला शर्मा (57) पत्नी राधेश्याम शर्मा निवासिनी थाना घोसी जनपद मऊ और लालती (60) पत्नी नामवर निवासी बनगावां घोसी शामिल हैं।

Exit mobile version