Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौरिया उद्योग ने दिये 250 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न

Mauria Industries

Mauria Industries

नई दिल्ली। मल्टीबैगर स्टॉक मौरिया उद्योग (Mauria Industries) ने पिछले एक साल में 250 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी अब अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही है। यानी, मौरिया उद्योग के 1 शेयर रखने वाले इनवेस्टर को कंपनी के 10 शेयर मिलेंगे। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.57 फीसदी की तेजी के साथ 46.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 388 पॉइंट्स बढ़कर 56,247 पर हुआ बंद

मौरिया उद्योग (Mauria Industries) ने हायर फ्लोटिंग स्टॉक्स के साथ शेयरों की लिक्विडिटी सुधारने, इनवेस्टर्स के लिए इन्हें और किफायती बनाने के खातिर स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 11 मार्च 2022 रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। मौरिया उद्योग के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 151 फीसदी और इस साल अब तक 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है। मौरिया उद्योग (Mauria Industries) का मार्केट कैप करीब 62 करोड़ रुपये है।

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने भी लगाई छलांग

मौरिया उद्योग (Mauria Industries) के शेयर 9 मार्च 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 12.94 रुपये के स्तर  पर थे। कंपनी के शेयर बीएसई में 9 मार्च 2022 को 46.90 रुपये के स्तर पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने मौरिया उद्योग (Mauria Industries) के शेयरों में 9 मार्च 2021 को 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.62 लाख रुपये होता। यानी, 1 लाख रुपये के निवेश पर सीधा 2.62 लाख रुपये का फायदा होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 10.81 रुपये है। मौरिया उद्योग लिमिटेड वेल्डेड स्टील सिलेंडर्स, वॉल्व, रेगुलेटर्स और रिलेटेड एक्सेसरीज की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर्स है।

Exit mobile version