मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में जिलाधिकारी (DM Arun Kumar) को ट्विटर अकाउंट पर धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा (एफआईआर) दर्ज करा दी है।
गौरतलब है घोसी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के मद्देनजर निर्वाचन अधिकारी ने भ्रमण इत्यादि सूचनायें अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली थी। उसके बाद ज्योति यादव के नाम से संचालित एक ट्विटर अकाउंट पर जिलाधिकारी अरुण कुमार (DM Arun Kumar) को सपा सरकार आने पर नौकरी से हाथ धो देने व अन्य प्रकार की धमकी दी गई।
ट्विटर अकाउंट पर चले इस धमकी को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा गठित सोशल मीडिया निगरानी समिति के प्रभारी राघवेंद्र पांडेय द्वारा उक्त ज्योति यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506,507,171 एफ,171 जी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई।
राज्यसभा उपचुनाव: डॉ. दिनेश शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी रहे मौजूद
जानकारी के अनुसाए विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन को लेकर बीते सोमवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार (DM Arun Kumar) द्वारा शाम को कई बूथों का निरीक्षण किया गया था। इसी बीच जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट पर ज्योति यादव नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट द्वारा जिलाधिकारी को धमकी भरा कमेंट भेजा गया। उधर मामला संज्ञान पर में आने पर चुनाव के दृष्टिगत गठित एमसीएमसी के पटल प्रभारी राघवेंद्र पांडे द्वारा ज्योति यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506,507,171 एफ,171 के तहत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।