Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ में सबसे अधिक 621 कोरोना मरीज मिले, 14 मरीजों की मौत

बलिया में 54 कोरोना पॉजिटिव 54 Corona positive in Ballia

बलिया में 54 कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4603 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 4125 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुये हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग इलाकों में कोरोना संक्रमित 50 मरीजों की मौत हो गयी है। जिसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ कर 2280 हो चुकी है। राज्य में अब तक 88786 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है वहीं हाेम आइसोलेशन और अस्पताल में भर्ती 49709 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सबसे अधिक 621 मरीज मिले जिन्हें मिलाकर यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 7039 हो चुकी है। इस दौरान 14 मरीज काल कवलित हो गये। राजधानी मेें अब तक मिले कुल मरीजाें में 8103 ने कोरोना की जंग जीती है हालांकि 182 मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी।

बलिया में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 138 नये संक्रमित मरीज मिले

सूत्रों ने बताया कि कानपुर में पिछले 24 घंटे में 358,गोरखपुर में 308,प्रयागराज में 220,बलिया में 165,बरेली में 162,सहारनपुर मे 123,कुशीनगर में 93,वाराणसी में 92,मुरादाबाद में 92,गाजियाबाद में 75,अलीगढ में 72,बाराबंकी में 79, गाजीपुर में 84 नये मरीज प्रकाश में आये हैं।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अब तक मिले कुल मरीजों में 287 की मौत हो चुकी है, जबकि 4836 स्वस्थ हुये है। लेकिन अभी भी 4307 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा वाराणसी में 2284,प्रयागराज में 2227, गोरखपुर में 1916,बरेली में 1839 और अलीगढ़ में 1191 मरीजों का इलाज जारी है।

Exit mobile version