Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैक्सवेल: विराट कोहली नहीं यह बल्लेबाज बन सकता है ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ा खतरा

maxwell

मैक्सवेल

नई दिल्ली| आईपीएल 2020 में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में अपनी फॉर्म को वापस पाने की प्रयास करेंगे। मैक्सवेल ने आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीमित ओवर की सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में वो एक बार उस अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

मैक्सवेल ने कहा है कि रोहित शर्मा के वनडे और टी20 टीम में ना होने से ऑस्ट्रेलिया टीम को काफी फायदा होगा, लेकिन उन्होंने टीम को केएल राहुल से सर्तक रहने के लिए कहा है।

गेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी में आजमाए युजवेंद्र चहल ने हाथ

मैक्सवेल ने सोनी के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘रोहित एक क्लास परफॉर्मेर हैं, वो बतौर ओपनर निरंतरता के साथ रन बनाते हैं और वह तीन दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में अगर जब भी वह आपके खिलाफ खेल रही टीम में शामिल ना हो, तो यह काफी पॉजिटिव बात है।’

मैक्सवेल ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा, ‘लेकिन, इस बात का ध्यान रखना होगा कि टीम इंडिया के पास काफी अच्छे बैकअप बल्लेबाज हैं, जो उस रोल बखूबी निभा सकते हैं। हमने केएल राहुल को देखा है, उन्होंने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वो लाजवाब था। वह ओपनिंग करें या नहीं, मैं मानता हूं कि बतौर खिलाड़ी वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’

Exit mobile version