Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैक्सवेल ने कोहली के साथ बैटिंग करने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

maxwell

maxwell

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल (Maxwell) क्रीज़ पर विराट कोहली (Kohli) के साथ हुए कन्फ्यूजन की वजह से रनआउट हुए हुए थे, मैच खत्म होने के बाद मैक्सवेल ने मज़े में कहा कि वह कोहली के साथ बैटिंग नहीं कर सकते।

मैच खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम जब जश्न मना रही थी। उस वक्त ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली (Kohli) ने ग्लेन मैक्सवेल (Maxwell)  के बॉलिंग स्पेल की तारीफ की। इस बीच ग्लेन मैक्सवेल ने भी मजे लिए और कहा कि मैं तुम्हारे साथ बैटिंग ही नहीं कर सकता।

जानिए आखिर क्यों मैक्सवेल से नाराज हैं युजवेद्र चहल

ग्लेन मैक्सवेल (Maxwell) ने कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ बैटिंग नहीं कर सकता, तुम बहुत तेज़ दौड़ते हो। तुम एक और दो रन लेते हो, लेकिन मैं वो नहीं करता।’ ग्लेन मैक्सवेल जब ऐसा बोल रहे थे, तब विराट कोहली इधर-उधर देखने लगे।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग चल रही थी। उस वक्त नौवें ओवर में रवींद्र जडेजा की बॉल पर विराट कोहली ने शॉट खेला और दौड़ पड़े। बॉल फील्डर के करीब गई और सीधी एमएस धोनी की ओर थ्रो कर दी। इस बीच ग्लेन मैक्सवेल भी रन के लिए दौड़ पड़े थे लेकिन वह वक्त पर पहुंच नहीं पाए।

ग्लेन मैक्सवेल 3 रन पर ही रनआउट हो गए। हालांकि, उन्होंने बॉलिंग में सारी कसर पूरी की और चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल ने रॉबिन उथप्पा और अंबति रायडू का विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।

जीत के बाद बोले विराट कोहली, कहा- टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा नहीं किया

Exit mobile version