Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साल के आखिरी मंगल को करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगी महाबली की कृपा

Hanuman

Hanuman

इस साल 30 मई 2023 को ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल (Bada Mangal) है। ज्येष्ठ के सभी मंगलवार बड़ा मंगल कहलाते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। वैसे तो सभी मंगलवार भगवान हनुमान (Hanuman) की पूजा के लिए उत्तम माने जाते हैं, लेकिन ज्येष्ठ माह के मंगलवार का महत्व कुछ ज्यादा ही होता है। इस बार ज्येष्ठ माह में कुल 4 मंगवार पड़ रहे थे, जिसमें से 3 खत्म हो चुके हैं। चौथा और आखिरी मंगल 30 मई को है। ऐसे में महाबली हनुमान की कृपा पाने के लिए भक्तों के पास एक और मंगलवार बचा है। आखिरी बड़ा मंगल (Bada Mangal) पर हनुमान जी की कृपा पाने के लिए पूजा पाठ के अलावा कुछ मंत्रों का जाप अवश्य करें। इन मंत्रों के जाप से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में…

ऊं हं हनुमते नमः:

ये मंत्र बहुत ही ज्यादा लाभकारी माना जाता है। इस मंत्र के जाप से हनुमत भक्तों को हर कष्ट और रोग से मुक्ति मिलती है। ऐसे में साल के आखिरी बड़ा मंगल (Bada Mangal) पर इसका जाप जरूर करें।

मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

बड़ा मंगल (Bada Mangal) के अलावा इस मंत्र का जाप रोजाना करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा बरसती है और सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

साल के आखिरी बड़ा मंगल पर आप हनुमान जी के इस मंत्र का जाप जरूर करें। इस मंत्र के जाप से हर प्रकार की बाधा का नाश होता है।

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

साल के आखिरी बड़े मंगल पर संकट मोचन हनुमान की कृपा पाने के लिए इस मंत्र का जाप जरूर करें। इस मंत्र के जाप से व्यक्ति प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचा रहता है।

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

आखिरी बड़े मंगल पर इस मंत्र का जाप करके आप भय या प्रेत बाधा से मुक्ति पा सकते हैं। ध्यान रहे कि इस मंत्र का जाप कम से कम 11 या 21 बार किया जाना चाहिए।

Exit mobile version