Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैक्सीन कार्यक्रम को सभी सरकारें पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ सफल बनाएं : मायावती

Mayawati

Mayawati

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन लगाए जाने के आज से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ सफल बनाएं। आपसी सहयोग हेतु खुलकर सामने आएं, ऐसा देश और आमजन की अपेक्षा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों को भी काफी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उसी प्रकार की उदारता के साथ केंद्र व राज्य सरकारों की मदद भी करनी चाहिए। जिस प्रकार में चुनावी बांड के माध्यम से पार्टियों को वे फंडिंग करते रहे हैं।

योगी की जनता से अपील, वैक्सीनेशन के लिए जिन्हें केन्द्र पर बुलाया जाय, वही पहुंचे

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना प्रकोप की बेकाबू होती जा रही स्थिति फल स्वरुप भारत ने नीतिगत परिवर्तन करते हुए विदेश से अनुदान और मेडिकल सप्लाई लिया है। भारत की मदद के लिए आगे आए देशों की जितनी सराहना की जाए कम है। शायद इससे देश के हालात कुछ बेहतर हो।

Exit mobile version