Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा पर बरसी मायावती, कहा- मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते अखिलेश

Mayawati

Mayawati

लखनऊ। आजमगढ़ जेल में बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुलाकात की थी। इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने बुधवार को सपा पर हमला बोला है। उन्होंने इस मुलाकात पर सवाल उठाए हैं।

मायावती (Mayawati) ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आजमगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकान्त यादव से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है, जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है।”

मुख्यमंत्री के करीबी पर ED का शिकंजा, 17 ठिकानों पर की छापेमारी

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि विभिन्न संगठनों व आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी की बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है।

Exit mobile version