Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जातीय जनगणना के बिंदु पर मायावती ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला

Mayawati

Mayawati

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को जातीय जनगणना के बिंदु पर ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर हमला बोला। मायावती इन दिनों लगातार सरकारों पर ट्वीट से हमला कर रही हैं।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना कराने से साफ तौर पर इंकार कर देना यह अति गंभीर और अति चिंतनीय हैं।

उन्होंने कहा कि जो भाजपा के चुनावी स्वार्थ की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश व इनकी कथनी एवं करनी में अंतर को उजागर करता है। इसके लिए सजगता जरुरी है।

अयोध्या के वैदिक और पौराणिक स्वरूप को बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य : योगी

उन्होंने कहा कि एससी एवं एसटी की तरह ही ओबीसी वर्ग भी जातीय जनगणना कराने की मांग पूरे देश में काफी जोर पकड़ चुकी है, लेकिन केन्द्र का इससे साफ इंकार पूरे समाज को इसी प्रकार से दुखी व इनके भविष्य को आघात पहुंचाने वाला है, जैसे नौकरियों में इनके बैकलॉग को न भरने से लगातार हो रहा है।

Exit mobile version