Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निकाय चुनाव के लिए बसपा बनाएगी रणनीति, मायावती ने बुलाई अहम बैठक

Mayawati

Mayawati

लखनऊ। इस साल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले निकाय चुनाव (Civic Election) को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है। लेकिन विधानसभा चुनाव में महज एक सीट पर सिमट चुकी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) भी निकाय चुनाव के लिए तैयारियां में जुट गई है।

बीएसपी को उम्मीद है कि वह निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। लिहाजा बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने पार्टी के नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी नगर निगम चुनाव को लेकर नई रणनीति बनाएगी। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में बीएसपी को महज एक सीट मिली है। जिसके बाद बीएसपी ने निकाय चुनाव में उतरने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में मायावती (Mayawati) शामिल होंगी और चुनाव जीतने के लिए मंथन करेंगी। ये बैठक आज और कल लखनऊ में होगी।

बैठक के पहले दिन मायावती मुख्य जोन प्रभारियों के साथ और दूसरे दिन जिला प्रमुखों के साथ बैठक होगी। पिछले निकाय चुनाव में बीएसपी ने मेरठ नगर निगम और अलीगढ़ नगर निगम में जीत दर्ज कर की थी और इस जीत ने सभी सियासी दलों को चौंका दिया था। जबकि नगर निगम चुनाव में मेयर के पद पर सपा का खाता तक नहीं खुल सका था।

टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

असल में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार मिली थी और उसके बाद अब पार्टी ने निकाय चुनाव में उतरने का फैसला किया है। पार्टी का मानना है कि निकाय चुनाव के जरिए पार्टी को जमीनी सच्चाई का पता चलेगा और इसी आधार पर लोकसभा चुनाव की तैयारियां की जाएंगी।

गौरतबल है कि बीएसपी को इस बार विधानसभा में सिर्फ एक सीट मिली है। जबकि 2017 के विधानसभा में पार्टी ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठजोड़ किया था और इसमें पार्टी 10 सीटों पर जीती थी। जबकि सपा को महज पांच सीटों मिली थी। लिहाजा अब बीएसपी की कोशिश है कि निकाय चुनाव में वह अच्छा प्रदर्शन करे ताकि लोकसभा चुनाव में उसे फायदा मिले।

Exit mobile version