लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने लखीमपुर खीरी में दलित नाबालिग से बलात्कार के बाद हुई हत्या पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गाँव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) August 15, 2020
बसपा अध्यक्ष ने आज ट्वीट में कहा कि लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद नृशंस हत्या अति दुखद और शर्मनाक है । उन्होंने कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में भी यही होता था और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी यही हो रहा है। सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करे। यह मांग बीएसपी की है।
सुशांत से EMI भरवाने की खबरों पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि लखीमपुरखीरी जिले में शुक्रवार की देर रात एक मासूम की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया है। हत्यारोपियों ने बालिका की हत्या के बाद उसका शव गन्ने के खेत के पास फेंक कर चले गए। हत्यारे ने बालिका की दोनों आंखें और जीभ भी किसी नुकीले औजार से छेद दी। संभावना है कि बालिका जो दुपट्टा ओढ़े थी उसी से उसका गला घोंटा गया है। जिस जगह पर शव बरामद हुआ वहीं घसीटने के भी निशान बने हुए हैं।
पकरिया गांव निवासी शत्रोहन गौतम की पुत्री रामावती (13) शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे खेत जाने के लिए घर से निकली थी। देर तक जब रामावती वापस नहीं आई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर शाम परिजनों ने गांव के उत्तर झन्नू यादव के गन्ने के खेत के पास घसीटे जाने के निशान देखे। जहां उन्हें रामावती का शव बरामद हुआ।
रामावती की दोनों आंखें फोड़ दी गई थीं और उसकी जबान भी किसी नुकीले औजार से छेदी हुई थी। रामावती के गले में पड़ा उसका काला दुपट्टा गले में कसा बरामद हुआ। आशंका है कि उसी दुपट्टे से गला घोंटकर मारा गया है। शव बरामदगी की सूचना पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।