Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निकाला

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शनिवार को पूर्व मंत्री नकुल दुबे (Nakul Dubey) को पार्टी से निकाल दिया है। मायावती ने नकुल दुबे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते बीएसपी से निकाला गया है। मायावती ने नकुल दुबे को पार्टी से निष्कासित किए जाने की जानकारी ट्वीट कर दी है।

बीएसपी चीफ मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘नकुल दुबे बीएसपी पूर्व मंत्री को पार्टी में अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है’

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीएसपी की करारी हार हुई। पार्टी को महज 12।88 फीसदी वोट और उसके खाते में सिर्फ एक विधानसभा सीट आई। मायावती की पार्टी बीएसपी लगातार तीन विधानसभा चुनाव हार चुकी है। पार्टी के वोट बैंक में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं।

पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने खड़ा होना मेरे लिए भावुक क्षण था : नायडू

ऐसे में बीएसपी की यूपी में घटती ताकत को लेकर मायावती सवालों के घेरे में हैं। तो वहीं, मायावती ने 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर विपक्षी दलों पर हमला किया था। मायावती ने कहा था कि जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों और उनकी सरकारों के आगे बहुजन समाज पार्टी का आंदोलन झुकने वाला नहीं है।

Exit mobile version