लखनऊ। 14 अप्रैल को देश भर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाई जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बाबा साहब (Baba Saheb) को श्रद्धांजलि देते हुए उनके संघर्षों को याद किया। बसपा प्रमुख ने कहा देश में अब तक की जितनी भी सरकारें बनीं, उन्होंने केवल बाबा साहब के संदेशों की अवहेलना की।
2. जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है।
— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2022
यहीं नहीं उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष भी जारी रखे। लेकिन आत्म-सम्मान और स्वाभिमान का बसपा का मूवमेंट रुकने और झुकने वाला नहीं है।
14-04-2022-BSP PRESS NOTE- DR. AMBEDKAR JAYNATI pic.twitter.com/hb9Z6ma3Qa
— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2022
60 से ज्यादा सरकारी स्कूलों की बत्ती गुल, जानें पूरा मामला
मायावती ने ट्ववीट करके लिखा कि- ‘संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ’