Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंबेडकर जयंती पर मायावती बोलीं- सभी सरकारों ने की बाबा साहब के संदेशों की अवहेलना

लखनऊ। 14 अप्रैल को देश भर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाई जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बाबा साहब (Baba Saheb) को श्रद्धांजलि देते हुए उनके संघर्षों को याद किया। बसपा प्रमुख ने कहा देश में अब तक की जितनी भी सरकारें बनीं, उन्होंने केवल बाबा साहब के संदेशों की अवहेलना की।

यहीं नहीं उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष भी जारी रखे। लेकिन आत्म-सम्मान और स्वाभिमान का बसपा का मूवमेंट रुकने और झुकने वाला नहीं है।

60 से ज्यादा सरकारी स्कूलों की बत्ती गुल, जानें पूरा मामला

मायावती ने ट्ववीट करके लिखा कि- ‘संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ’​​​​​

Exit mobile version