लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए देशभर में अनलॉक-4 की गाइडलाइंस की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि एक समान नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने के कदम का स्वागत योग्य है।
गुजरात : गांधीधाम में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक
मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए देश भर में लॉकडाउन/अनलॉक की एक सामान नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने के कदम का स्वागत है। बसपा की यह शुरू से मांग थी ।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए देश भर में लाॅकडाउन/अनलाॅक की एक सामान्य नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने का स्वागत, जो कि बीएसपी की शुरू से ही यह माँग थी। इससे कोरोना की आड़ में राजनीति की संभावना को विराम लगेगा व जनता को ज्यादा सुविधा भी होगी।
— Mayawati (@Mayawati) August 30, 2020
उन्होंने कहा इससे कोरोना की आड़ में राजनीति की संभावना को विराम लगेगा। इससे जनता को ज्यादा सुविधा भी होगी। बता दें कि गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें एक महत्वपूर्ण निर्देश में मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकारें केंद्र से सलाह-मशविरा किए बगैर निषिद्ध क्षेत्र के बाहर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लागू नहीं कर सकेंगी।