Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यादव समाज के प्रत्याशियों की चिन्ता करे सपा नेतृत्व: मायावती

Mayawati

Mayawati

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है। दरअसल, आकाश आनंद को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोऑर्डिनेटर पद और उत्तराधिकारी से हटा दिया था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने निशाना साधा था। वहीं, अब मायावती ने पलटवार किया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक्स पर लिखा कि, बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिन्ता नहीं करे तो बेहतर। इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है।

उन्होंने (Mayawati) आगे कहा कि, सपा का चाल, चरित्र व चेहरा, हमेशा की तरह आज भी, जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण आदि के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस सम्बंध में बिल को संसद में फाड़ना आदि इनके ऐसे कार्य हैं जिसे माफ करना मुश्किल।

अखिलेश ने आकाश आनंद को पद से हटाने पर दिया बयान, बसपा के लिए कह दी ये बड़ी बात

मायावती (Mayawati) ने आगे लिखा कि, बीएसपी सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर यूपी में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों आदि के नाम को जातिवादी सोच के कारण बदलना सपा सरकार के ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं।

Exit mobile version