Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मायावती बोलीं- मैं PM या CM बनने का सपना देख सकती हूं, लेकिन….

Mayawati

Mayawati

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष (Mayawati) ने गुरुवार को कहा कि मैं राष्ट्रपति (President) बनने का सपना नहीं देख सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री (CM) या देश का प्रधानमंत्री (PM) बनने का सपना देख सकती हूं। वह प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थीं।

मायावती (Mayawati) ने कहा कि सपा (SP) के लोग मेरे राष्ट्रपति बनने का सपना देखना भूल जायें। सपा मुखिया को अहसास हो गया है कि अब लोग उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। पिछड़े और दलित वर्ग के वोट में ताकत है। यह लोग जुड़ जायें तो मैं मुख्यमंत्री बन सकती हूं।

चुनाव को जानबूझकर हिन्दू-मुस्लिम रंग दिया गया : मायावती (Mayawati)

मायावती (Mayawati) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी के लिए सपा जिम्मेदार है। चुनाव को जानबूझकर हिन्दू-मुस्लिम रंग दिया गया। मुस्लिमों को हालत के लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है।

दुर्भाग्य से हमारे पास ‘योगी’ नहीं ‘भोगी’ है, राज ठाकरे ने उद्धव पर कसा तंज़

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सरकार में बनवाये गये पार्कों की हालत खराब है। सरकार को इनका संरक्षण करना चाहिए। योगी आदित्यनाथ से हमारी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिला है, मैंने स्मारकों की उपेक्षा को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है। जिसको लेकर सतीश चंद्र मिश्र सहित प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की है।

Exit mobile version