Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘BSP यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में नहीं, मगर…’, मायावती का बड़ा बयान

Mayawati

Mayawati

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती  (Mayawati) कहा कि BSP यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) के विरोध में नहीं है। आम आदमी पार्टी (AAP), शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और सुभासपा के बाद समान नागरिक संहिता (UCC) पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati)  ने बड़ा बयान देते हुए रविवार को कहा है कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता (UCC) के विरोध में नहीं है। मगर संविधान इसे थोपने का समर्थन नहीं करता है।

मायावती (Mayawati) ने आगे कहा कि बीजेपी को यूसीसी से जुड़े सभी आयामों पर विचार करना चाहिए। हमारी पार्टी यूसीसी लागू करने के खिलाफ नहीं है। यूसीसी लागू करने के बीजेपी मॉडल पर हमारी असहमति है। भाजपा यूसीसी के जरिए संकीर्ण मानसिकता की राजनीति करने की कोशिश कर रही है।

धर्मस्थलों, विद्यालयों और हाईवे के पास की बंद होंगी शराब की दुकानें, सीएम योगी का निर्देश

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि यहां विशाल आबादी वाले भारत देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई, पारसी बौद्ध अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। इनके अपने खान-पान, रहन-सहन और जीवनशैली के  तौर-तरीके और रस्म-रिवाज हैं। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

कमजोर नहीं, मजबूत होगा देश

उन्होंने कहा कि ये बात भी सोचने वाली है कि अगर हर धर्म के मानने वाले एक समान कानून लागू होता है तो इससे देश कमजोर नहीं बल्कि मजबूत ही होगा। साथ ही लोगों में आपसी सद्भाव भी पैदा होगा। यह बात भी कहीं हद तक सही है। इसे ध्यान में रखते हुए ही भारतीय संविधान की धारा 14 में यूसीसी को बनाने का जिक्र किया गया है।

 

Exit mobile version