Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा के सिर्फ राम राज की बात करने से कुछ नहीं होगा : मायावती

लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने की सीख दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ राम राज की बात करने से कुछ नहीं होगा।

पालघर मामले मे फिरसे घिरी उद्धव सरकार, सीबीआई जांच के लिये मुखर हुआ अखाड़ा परिषद

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी द्वारा राम राज की बात करने से यूपी की गरीब जनता का विकास और उत्थान नहीं होने वाला है। न ही जुल्म ज्यादती से निजात मिलने वाली है । श्री राम के उच्च आदर्शों पर चल कर सरकार चलाने से ही यह संभव हो सकता है। हालांकि यह सरकार इस पर चलती नजर नहीं आ रही है ।

उन्होंनें दूसरे ट्वीट में कहा कि खासकर ब्राहम्ण समाज के प्रति बीजेपी की जातिवादी कार्य शैली से दुखी होकर ब्राहमण अब बसपा से जुड़ रहे हैं । भाजपा ब्राहमणों को बरगलाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन वह अपने इरादे में सफल नहीं होगी और न उसके इरादे पूरे होंगे।

सीबीआई कोर्ट बाबरी विध्वंस केस का 30 सितंबर तक सुनाए फैसला : सुप्रीम कोर्ट

तिलक, तराजू आदि की बात बीएसपी ने कभी नहीं कही

मायावती ने कहा कि जग-जाहिर तौर पर तिलक, तराजू आदि की बात बीएसपी ने कभी नहीं कही और न ही बाबरी मस्जिद के स्थान पर कभी शौचालय बनाने की भी बात कही है। ये सब घृणित आरोप विरोधियों नेे केवल बीएसपी को नुकसान पहुंचाने के लिए इन्हें जबरन हमारी पार्टी से जोड़ दिया है, जो अति-निन्दनीय।

उन्होंने कहा कि यदि इस आरोप में थोड़ी भी सत्यता होती तो फिर बीएसपी अपनी पिछली सरकार में खासकर ब्राह्मण समाज के विधायकों को बड़ी संख्या में मन्त्री व अन्य उच्च पदों पर क्यों रखती? वैसे यह समाज सब कुछ जानता है। वे बिल्कुल गुमराह नहीं होंगे। पार्टी को इन पर पूरा भरोसा है।

Exit mobile version