Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मायावती का केंद्र पर हमला, बोली- किसानों के लिए नहीं, आंतकियों के लिए सीमा पर हो ऐसी व्यवस्था

मायावती Mayawati

मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती  ने किसान आंदोलन  को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं  पर पुलिस  की सख्त बैरिकेडिंग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

मायावती ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि कटीले तारों व किलों की बैरिकेडिंग अनुचित नहीं है। अगर सरकार आतंकियों के लिए देश की सीमाओं पर ऐसी व्यवस्था करे तो उचित होगा। उन्होंने सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर आंदोलन खत्म करने की भी मांग की।

मायावती ने आज एक- के बाद एक दो ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ” तीन कृषि कानूनों की वापसी की वाजिब मांग को लेकर खासकर दिल्ली की सीमाओं पर आन्दोलित किसानों के प्रति सरकारी रवैये के कारण संसद के बजट सत्र में भी जरूरी कामकाज व जनहित के खास मुद्दे पहले दिन से ही काफी प्रभावित हो रहे हैं। केन्द्र किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे।”

हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मायवती ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि, “साथ ही, लाखों आन्दोलित किसान परिवारों में दहशत फैलाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर जो कंटीले तारों व कीलों आदि वाली जबर्दस्त बैरिकेडिंग की गई है वह उचित नहीं है। इनकी बजाए यदि आतंकियों आदि को रोकने हेतु ऐसी कार्रवाई देश की सीमाओं पर हो तो यह बेहतर होगा।”

Exit mobile version