Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मायावती का योगी पर बड़ा हमला, बोलीं- यूपी में दलित, मुस्लिम, ब्राम्हणों का उत्पीड़न चरम पर

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जिस तरह ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था, अब वैसे ही भाजपा सरकार में इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है।

मायावती ने ट्विटर के माध्यम से लिखा, सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है। इनको जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है, जो अति दु:खद है।

उन्होंने आगे लिखा, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ. भाीमराव अम्बेडकर व इनके महान् सन्तों व गुरुओं की मूर्ति तोड़ी गई तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी बदल दिये गए।

फराह अली खान : ‘बॉलीवुड की क्वीन ने मुझे ब्लॉक कर दिया, शायद मैंने कुछ कहा

ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है, जिसके पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय। सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बसपा की यह मांग है।

Exit mobile version