Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बीजेपी व सपा चोर-चोर मौसेरे भाई…’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर मायावती का बड़ा बयान

Mayawati

Mayawati

सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर जिले में हाल ही में हुए एनकाउंटर (Sultanpur Encounter) पर मायावती (Mayawati) ने सोमवार को बीजेपी सरकार को घेरा है। इससे पहले भी मायावती (Mayawati) ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। मंगेश यादव (Mangesh Yadav)  एनकाउंटर के बाद सपा ने भी बीजेपी (BJP) पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने ‘जाति’ देखकर एनकाउंटर किया है।

इस तरह बीजेपी और सपा (SP) के बीच आरोप- प्रत्यारोप देखकर मायावती (Mayawati)  ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कहा कि सुल्तानपुर एनकाउंटर के बाद सपा और बीजेपी जाति के नाम पर जबरदस्ती राजनीति कर रहे हैं। जबकि इस मामले में ये दोनों चोर- चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।

मायावती (Mayawati)  ने अपने बयान में न सिर्फ बीजेपी को घेरा बल्कि लगे हाथ सपा पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP)  की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुना ज्यादा कानून व्यवस्था का बुरा हाल था। इनके शासन काल में दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, गरीबो व व्यापारियों आदि को सपा के गुंडे, माफिया दिन- दहाड़े लूटते व मारते- पीटते थे। ये सब लोग भूले नहीं हैं।

बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, फुटेज खंगाल रही पुलिस

मायावती (Mayawati)  ने आगे कहा कि यूपी में वास्तव में “कानून द्वारा कानून का राज” सिर्फ बसपा (BSP) के शासन में रहा। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउंटर आदि भी नहीं हुए। अतः बीजेपी (BJP)  व सपा के कानूनी राज के नाटक से सजग रहें।

Exit mobile version