Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभुदयाल का 95 साल की उम्र में निधन

मायावती के पिता का निधन Mayawati's father dies

मायावती के पिता का निधन

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता का 95 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया है। बता दें कि मायावती के पिता प्रभुदयाल काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। गुरुवार को उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की बढ़ी संभावना

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के पूज्य पिता श्री प्रभु दयाल जी का 95 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया। बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की ओर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतृप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Exit mobile version