Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि बिल पर मायावती का विरोध, कहा- किसान क्या चाहता है इस पर ध्यान दे सरकार

मायावती Mayawati

मायावती

तमाम विरोधों के बाद भी केंद्र सरकार ने किसान संबंधी बिलों को लोकसभा से पास करवा लिया है। विपक्ष और कई साथी दल इसका विरोध कर रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी इस बिल का कड़ा विरोध जताया है।

मायावती ने कहा कि किसान क्या चाहता है, पहले केंद्र सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने संसद में किसानों से जुड़े दो बिल पास होने पर अपनी असहमति जताई है और कहा है कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि देश का किसान क्या चाहता है। उन्होंने कहा कि किसानों की शंकाओं को दूर किये बिना बिल पास किये गए हैं और बीएसपी सरकार के इस कदम से सहमत नहीं है।

राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- कृषि मंडी हटी, देश की खाद्य सुरक्षा मिटी

मायावती ने ट्वीट कर अपनी असहमति जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘संसद में किसानों से जुड़े दो बिल, उनकी सभी शंकाओं को दूर किये बिना ही, कल पास कर दिये गये हैं। उससे बी.एस.पी. कतई भी सहमत नहीं है। पूरे देश का किसान क्या चाहता है? इस ओर केन्द्र सरकार जरूर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।’

बता दें कि इसी बिल के विरोध में गुरुवार को अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने मोदी कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार भी कर लिया। अकाली दल का कहना है कि ये बिल किसान विरोधी है और वो ऐसी सरकार में नहीं रह सकती है जो ये पास कर रही हो।

लाखों लोग अपने कार्यस्थलों पर शोर-शराबे का करते है सामना, बना सकता है हृदय रोगी

इस बिल को लेकर हरियाणा, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई किसान सड़कों पर उतरे हैं. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल पहले ही इनका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में तमाम विरोधों के बावजूद केंद्र सरकार अपने बिल से पीछे नहीं हटी और देर रात को लोकसभा से ये बिल पारित हो गया।

Exit mobile version