Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान सुलह पर मायावती का तंज, कहा- पता नहीं दोबारा कब शुरू हो जाए विवाद

मायावती

राजस्थान सुलह पर मायावती का तंज, कहा- पता नहीं दोबारा कब शुरू हो जाए विवाद

नई दिल्ली। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाक़ात के बाद सचिन पायलट की घर वापसी हो गई है। जिसके बाद अब कांग्रेस पर मंडरा रहे काले बादल छटते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब भी बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों का मसला कोर्ट में है। वहीं इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती  का बयान भी सामने आया है।

पायलट के कांग्रेस से सुलह पर मायावती ने तंज कस्ते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार फिलहाल सुरक्षित दिख रही है लेकिन कहा नहीं जा सकता है कि दोबारा यह विवाद कब शुरू हो जाए।

खुल गया वैष्णो देवी का दरबार,  दर्शन के लिए इन नियमों का करना होगा पालन

मायावती ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार अब सुरक्षित है लेकिन कहा नहीं जा सकता कि पायलट और गहलोत के बीच ड्रामा फिर से कब शुरू हो जाए। बीएसपी कहना चाहती है कि इन दोनों के बीच लंबे समय तक आंतरिक संघर्ष के कारण राज्य में लोक कल्याण के कार्य प्रभावित हुए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के राज्यपाल से स्थिति को संज्ञान में लेने और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने की अपील करती हूं। वहीं मंगलवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट  ने कहा है कि हाईकोर्ट को इस मामले की सुनवाई कर लेने दीजिए। हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही हम इस मामले को देखेंगे। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई 13 अगस्त तक टल गई।

Exit mobile version