Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमबीए पास युवती ने ‘भगवान शिव’ से की शादी, रस्मों के बीच महादेव को पहनाई वरमाला

girl married with lord shiva

girl married with lord shiva

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में एक लड़की ने भगवान शिव (Shiva) से शादी की। एमबीए पास लड़की की ब्रम्हकुमारी आश्रम में शादी हुई। निकिता नामक युवती की शादी किसी इंसान से नहीं बल्कि भगवान शंकर से शादी हुई। ब्रम्हकुमारी आश्रम में शादी की रस्मों के बाद मैरिज गार्डन में रात को वरमाला की रस्म हुई।

दरअसल, दुल्हन के रुप में सजी एमबीए पास निकिता चौरसिया ने किसी इंसान से नहीं बल्कि भगवान शंकर से शादी कर ली है। ब्रम्हकुमारी आश्रम में हल्दी-मेंहदी की रस्में हुई। मंगल गीत गाये गए। शादी की तमाम रस्मों के बाद मैरिज गार्डन में निकिता ने भगवान शंकर को वरमाला पहनाई।

निकिता का कहना है कि संसार में हर इंसान दु:खी है इसलिए हमने अध्यात्म का मार्ग चुना और भगवान शिव को पति मानकर अपना जीवन उन पर न्यौछावर कर रही हूं। निकिता ने कहा कि जब हमने भगवान शिव (Shiva)  से शादी का निर्णय लिया तो हमारे परिवार और दोस्तों ने भी हमारे फैसले को उचित ठहराते हुए हमारा साथ देने का निर्णय किया है।

पीएम मोदी ने किया ‘एयरो इंडिया’ का उद्घाटन, बोले- आज का भारत तुरंत फैसले लेता है

निकिता के परिजनों का कहना है कि निकिता के भगवान शंकर से शादी करने पर समाज के लोगों की प्रतिक्रिया सही नहीं है लेकिन अच्छा करने वालों का विरोध तो हमेशा से होता रहा है। निकिता की शादी करवाने वाले ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि परमात्मा से एकाकर होने का मार्ग है, ये हम लोगों को बहुत खुशी हो रही है।

सांसारिक जीवन त्याग करना बहुत दुष्कर कार्य है और परम्पराओं की धारा के विपरीत जाकर समाज की परवाह न करके मीराबाई की तरह भगवान को अपना पति मान लेना और भी कठिन काम है, लेकिन एमबीए की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी निकिता ने अध्यात्म का मार्ग चुना है।

Exit mobile version