Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमबीबीएस परीक्षा : आगरा में पकड़े गए 10 मुन्नाभाई

आगरा में पकड़े गए 10 मुन्नाभाई 10 Munnabhai caught in Agra

आगरा में पकड़े गए 10 मुन्नाभाई

आगरा। आगरा खंदारी स्थित विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में मंगलवार को एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल (पार्ट-वन) की परीक्षा में 10 ‘मुन्नाभाई’ पकड़े गए है। गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने छापामार कार्रवाई की है। खंदारी स्थित विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल नेत्र विज्ञान की परीक्षा चल रही थी।

यह परीक्षा एफएच मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर के छात्रों की थी। पेपर बांट दिए गए थे और छात्र सॉल्व करने में लगे थे। परीक्षा नियंत्रक को फोन पर सूचना मिली कि बाहर से नकल कराई जा रही है।

IPL 2020 : दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गोपनीय टीम गठित की है। परीक्षा के दौरान टीम ने खंदारी कैंपस में अभ्यर्थियों की पड़ताल की, जिसमें दस के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली, जो उन्होंने कान में लगा रखी थी। एक अभ्यर्थी के पास दो डिवाइस पकड़ी गई। सूत्रों की मानें तो मुन्ना भाइयों के पास ताबीज बरामद हुई जिसमें सिम और तार लगे थे। उन्होंने कान में ब्लूटूथ लगा रखा था। इन अभ्यर्थियों को बाहर से कोई पेपर सॉल्व करा रहा था।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 10 अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया, जबकि बाकी अभ्यर्थियों का पूपर संपन्न कराया। खंदारी कैंपस के बाहर पुलिस ने नकल कराने वालों की तलाश की लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं मिल सका।

बता दें कि आगरा में इससे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा 2018-19 में और शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग पकड़ में आया था, जिसकी जांच चल रही है। आगरा में अब तक तकरीबन सौ मुन्नाभाई विभिन्न परीक्षाओं में नकल करते हुए पकड़े जा चुके हैं।

Exit mobile version